जौनपुर:वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध अंतर-महाविद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (पुरुष- महिला) 2024-25 का आयोजन सहकारी पीजी कॉलेज, मिहरावां में हुआ।प्रतियोगिता में सहकारी पीजी कॉलेज, मिहरावां ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान शिव गोविंद महाविद्यालय और तीसरा स्थान आचार्य देव पीजी कॉलेज को मिला।समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि लेफ्टिनेंट डॉ. रणधीर कुमार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राज बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो. शेखर सिंह, डॉ. संजय नारायण सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह और नीरज सिंह उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Previous Articleविद्या वह है, जो हमें बंधनों से मुक्त करे : आनंदीबेन पटेल
Related Posts
Add A Comment