

ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने बढ़ाया उत्साह
जौनपुर।
सिद्दीकपुर स्थित एस.एस. पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक डॉ. नम्रता सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह द्वारा ध्वजारोहण, माता सरस्वती और बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इसके बाद विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, ओजस्वी भाषण और देशभक्ति से सराबोर गीत-नृत्य पेश किए, जिन्हें दर्शकों ने सराहा।अपने संबोधन में निदेशक डॉ. नम्रता सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी छात्रों और शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



