पुलिस को चुनौती देती वारदात, ‘जेसीज चौराहा’ बना चोरों का अड्डा, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
पुलिस की नाक के नीचे संगठित गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की हिमाकत
जौनपुर। शहर के सबसे पॉश और हाई-सिक्योरिटी माने जाने वाले जेसीज चौराहे पर बुधवार की शाम को पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए एक सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।दिनदहाड़े, बेखौफ बदमाशों ने एक खड़ी क्रेटा कार का शीशा तोड़कर महज 40 मिनट के भीतर ड्राइवर सीट के नीचे रखे ₹3 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया। इस पूरी घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है, क्योंकि यह वारदात उस जगह हुई, जहां हर समय पुलिस और आम जनता की भारी आवाजाही रहती है।
मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के यूपी सिंह कॉलोनी निवासी ठेकेदार आशीष सिंह से जुड़ा है। बुधवार की शाम करीब 5 बजे आशीष सिंह अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहे थे। जेसीज चौराहे पर फायर एंड फ्लेयर रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर वे अंदर चले गए।चौंकाने वाली बात यह है कि वह पैसों से भरा बैग लेकर पहले कुछ कदम आगे बढ़े, लेकिन अचानक मन बदलकर वापस आए और बड़ी लापरवाही के साथ बैग को ड्राइवर सीट के नीचे रख दिया। संभवतः चोरों की शातिर नजर पहले से ही उन पर थी।करीब 40 मिनट बाद, जब आशीष सिंह वापस लौटे, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि क्रेटा के पीछे वाली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। गाड़ी का गेट खोलकर देखने पर पैसों से भरा बैग गायब था। तत्काल सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।इस घटना के बाद पास के एक सेंटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसने चोरी की पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दो शातिर चोर, बिना किसी डर या जल्दबाजी के, पहले गाड़ी की रेकी करते हैं और फिर बेहद चालाकी से शीशा तोड़कर पैसों का बैग लेकर चंपत हो जाते हैं। इस वारदात ने यह साबित कर दिया है कि शहर में संगठित चोर गिरोह सक्रिय हैं और उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यह घटना पुलिस की मुस्तैदी और गश्त पर एक बड़ा सवालिया निशान है। शहर के लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।



