अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन मीटिंग में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व
स्वीकृति पत्र कुलपति प्रो. वंदना सिंह को सौंपा
जौनपुर।
अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (भारत सरकार) ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. श्रवण कुमार को अमेरिका में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन की वार्षिक मीटिंग (AGU-25 ) में प्रतिभाग के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा अनुदान स्वीकृत किया है। सम्मेलन 15 से 19 दिसंबर तक होगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह ‘रज्जू भैया’ शोध संस्थान में भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ. श्रवण कुमार को यह सहायता एएनआरएफ के अंतरराष्ट्रीय यात्रा सहायता कार्यक्रम के तहत दी गई है। यह अवसर विश्वविद्यालय के शोध एवं शिक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।स्वीकृति पत्र मिलने के बाद डॉ. श्रवण कुमार ने इसे कुलपति प्रो. वंदना सिंह को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह चयन न केवल उनके लिए, बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव का विषय है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे उच्च शिक्षा और शोध गतिविधियों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाली उपलब्धि बताया है। एएनआरएफ ने बताया है कि निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए प्रतिभागी को सम्मेलन अवधि में ही यात्रा पूरी करनी होगी तथा सभी दस्तावेज समय पर पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। विश्व वैज्ञानिक समुदाय की इस प्रमुख बैठक में डॉ. श्रवण कुमार की भागीदारी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शोध कार्यों के विस्तार और अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



