कुलसचिव केशलाल की अध्यक्षता में तैयारियों की बैठक, विभिन्न समितियों को सौंपे गए दायित्व
सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों से छात्रों को मिलेगा नागालैंड की विरासत जानने का अवसर
जौनपुर।
राजभवन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आगामी 1 दिसंबर को नागालैंड दिवस मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति सभागार में कुलसचिव केशलाल की अध्यक्षता में समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों और टीमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कुलसचिव ने सभी समितियों से समन्वित रूप से कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं के आदान-प्रदान को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन होगा।कार्यक्रम के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि नागालैंड दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में अनेक सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इनमें वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, प्रदर्शनी, मॉडल व पोस्टर प्रस्तुति, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। उनका कहना है कि इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों को नागालैंड की सामाजिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है, ताकि वे देश के विभिन्न राज्यों की परंपराओं को और बेहतर रूप से समझ सकें।बैठक में प्रो. विनोद कुमार सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. सोनम झा, प्रगति सिंह, जीशान अली, श्याम त्रिपाठी तथा छात्र सदस्य दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी और आयुष यादव उपस्थित रहे।



