मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए – आप पार्टी
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में बुधवार के दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को बंद करने संबंधी सरकार के आदेश की प्रतियॉ जलाई। इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनुराग मिश्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बड़ी मात्रा में पाठशाला बंद कर रही है और उससे कहीं अधिक मात्रा में मधुशालाएं खोल रही है जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से लगभग 26हज़ार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए तथा 27हज़ार से ज्यादा स्कूल फिर से बंद करने की योजना है, वहीं दूसरी तरफ 2024 में 27308 मधुशालाएं खोली गई। हम उत्तर प्रदेश में पाठशालाओं को बंद कर मधुशालाओं को खोलने की राजनीति नहीं चलने देंगे। जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि जौनपुर में अब तक पहले चरण में 57 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए तथा सरकार मीडिया में यह नेगेटिव बना रही है कि हम केवल 4000 सरकारी स्कूल बंद करने जा रहे हैं जबकि यह केवल पहले चरण का आंकड़ा है इनकी असली योजना 27000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख शामिल हुए पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा, जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनीता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, काशी प्रांत उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह सोनू, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हिंच नारायण तिवारी, विधि प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, प्रदेश सचिव बबलू गुप्ता, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मौर्या, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विशाल यादव, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जय प्रकाश चौहान जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य सोम वर्मा, राजेश अस्थान, नंदलाल, विनय कुमार, संजय, कमले, दिनेश, संतोष, सुरेंद्र, राहुल, रमेश, सचिव संजय पाल, सिकंदर, रविपाल, राकेश, रत्नेश, जफर मसूद, इस्लाम, अब्बूसाद, शशि कुमार, हरिकेश, पंकज समेत इत्यादि लोग शामिल हुए।
उक्त प्रदर्शन कार्यक्रम कि सूचना निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।