नैनी।
प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में तालाब के अंदर मिली युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
बड़ी जूही, थाना शंकरगढ़ निवासी रिया जायसवाल 22 बीते छह अगस्त को रात्रि में घर से खाना खाने के बाद हाथ में मोबाइल लेकर टहलने के लिए घर से बाहर निकली थी, परन्तु काफी समय बाद घर वापस नही आयी। इसपर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने शंकरगढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक दिन बाद रिया का शव उसके घर के पास तालाब में मिला था। विवेचना में पुलिस के सामने तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका रिया जायसवाल से उसके मोहल्ले का रहने वाला प्रिंस जायसवाल एक तरफा प्रेम करता था। जब रिया की शादी किसी और से तय हो गयी थी तो उसे छह अगस्त की रात्रि दस बजे फोन करके बुलाया। वह प्रतिदिन की भांति अपने घर से टहलने के लिए तालाब के किनारे गयी। वहां पर प्रिंस ने रिया के साथ गलत नियत से जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर लकड़ी से सिर पर कई वार किया। फिर भी वह नही मानी तो उसका मुंह दबाकर तालाब में डुबोकर मार दिया व शव को बलेनो घास से ढक दिया। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर प्रिंस जायसवाल को ग्राम जूही के अमृत सरोवर तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर मृतका रिया जायसवाल का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया।