*प्रिय विद्यार्थियों/शिक्षक साथियों/कर्मचारी भाइयों/पुरा छात्र एवं उनके परिवार जन*
21 जून, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदय के सत्प्रयास एवं सत्प्रेरणा से मा० कुलपति प्रो वंदना सिंह जी के नेतृत्व में ऑनलाइन योग संबंधी शपथ ग्रहण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस विश्व की प्रतिष्ठित रिकॉर्ड को आप स्वयं, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं, आपके परिवारीजन, पुरा छात्र (एल्यूमनाई), और समाज के अन्य सम्मानित लोगों के द्वारा ऑनलाइन शपथ ग्रहण करके विश्वविद्यालय के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रदेश ही नहीं अपितु विश्व पटल पर इस रिकॉर्ड के मामले में अंकित करना है। इस शपथ को लेने का उद्देश्य *स्वयं तथा अपने परिवार का योगाभ्यास को अपने जीवनशैली के अभिन्न अंग के रूप में जोड़ते हुए पूरे परिवार को एक स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर करना है।*
इस ऑनलाइन शपथ में प्रतिभाग करने के लिए निम्न निर्देश का पालन करे :
https://rajbhawanyogapledge.in
1. दिए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के रूप में अंतिम विश्वविद्यालय के रूप में सूची में अंकित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का चयन करें।
2. तत्पश्चात दिए गए बॉक्स में अपना नाम (हिंदी/अंग्रेजी) में टाइप करें।
2. तत्पश्चात अपना मोबाइल नंबर टाइप करें एवं OTP पर क्लिक करें। *ध्यान दे कि एक मोबाइल नंबर केवल एक ही बार प्रयोग किया जाएगा*
3. तत्पश्चात मेसेज में प्राप्त OTP को बीच में दिए गए बॉक्स में टाइप करें एवं Varify OTP पर क्लिक कर I Take Pledge पर क्लिक करके के पश्चात नीचे दिए download the certificate पर क्लिक करने के पश्चात अपना प्रमाणपत्र प्राप्त करें।
4. *एक नाम और एक मोबाइल से व्यक्ति/छात्र द्वारा एक ही बार इस शपथ को लेना है।*
शपथ लेने की अंतिम तिथि 18.06.2024 है, तो अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए आज ही अपना शपथ लें और अपने विश्वविद्यालय को प्रथम आने में अपना अमूल्य योगदान दे।
*आपके विश्वविद्यालय ने आपको बहुत कुछ दिया है, आइए हम सब मिलकर अपने विश्वविद्यालय के मान-सम्मान के लिए एक होकर मिशन न. 1 इन योग शपथ में शामिल होकर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान दिलाने में अपना तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों (पत्नी/पति, माता-पिता, भाई-बहन) को भी जोड़ते हुए अमूल्य योगदान दे ।*
*प्रो० वंदना सिंह, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर*
एवं डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय, समन्वयक, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (2024)
*शपथ लेते समय होने वाली किसी भी समस्या के समाधान हेतु 7007978543 पर संपर्क कर सकते है*