संविधान दिवस पर खेल प्रतियोगिता और कम्बल वितरण, बच्चों में दिखा जोश
मुख्य अतिथि प्रो. राजमणि मिश्र ने दिए प्रेरक संदेश
जौनपुर।
जयनकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर गड़उर में रविवार को संविधान दिवस पर खेल प्रतियोगिता और कम्बल वितरण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और ग्रामीणों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।सुबह से ही विद्यालय परिसर में छात्रों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं—दौड़, कबड्डी, रस्साकसी और सामान्य ज्ञान क्विज़-को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. राजमणि मिश्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संविधान नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है। बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को विकसित करने की आवश्यकता पर उन्होंने विशेष जोर दिया। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी प्रतिभा में किसी से कम नहीं होते, उन्हें अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना समाज की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, जरूरतमंद परिवारों के लिए विद्यालय की ओर से गर्म कम्बल वितरित किए गए। ग्रामीणों ने कहा कि ठंड के मौसम में इस तरह की जनसेवा गतिविधि अत्यंत सराहनीय है और विद्यालय प्रबंधन लगातार सामाजिक कार्यों में आगे रहता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामसेवक चौहान ने की। इस अवसर पर समरनाथ चौहान, डॉ. लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमनाथ चौहान, प्रदीप कुमार चौहान, प्रदीप, मुनिराज, अरविंद चौहान और शिक्षक नेता वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और ऐसे आयोजनों को शिक्षा के साथ जुड़ी सकारात्मक पहल बताया।संचालन प्रबंधक लालजीत चौहान ने किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और समाजसेवा से जुड़े प्रयासों का उल्लेख करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में प्रधानाचार्य सुनीता ने सहभागिता के लिए सभी अतिथियों, अभिभावकों, ग्रामीणों और समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में ऐसे आयोजन नियमित रूप से कराने की घोषणा की।



