पुलिस मोर्चरी में रखवाया शव,कर रही पहचान का प्रयास
जौनपुर।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में स्थित पशु चिकित्सालय के पीछे बुधवार की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह लाश पशु चराने आए कुछ ग्रामीणों ने देखी और तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और मजिस्ट्रेट ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए यह एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसलिए इसे पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है। साथ ही, आस-पास के जनपदों और थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि शव की पहचान हो सके
पुलिस के अनुसार शव की स्थिति अत्यधिक खराब हो चुकी है, जिससे पहचान में दिक्कत आ रही है। ऐसे में पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित किया है और ग्रामीणों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की जानकारी मिले, तो वह पुलिस को सूचित करें। इस घटना ने इलाके के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।