करुणा
से पुकारते ही पास नजर आते हैं ईश्वर:फादर पी विक्टर
करुणा दिवस पर रचना विशेष विद्यालय एवं वृद्धाश्रम से आए बुजुर्गों का किया गया सम्मान
मल्हनी (जौनपुर):
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में करुणा दिवस पर विद्यालय परिवार द्वारा रचना विशेष विद्यालय एवं वृद्धाश्रम से आए बुजुर्गों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर स्कूल क्वॉयर ग्रुप द्वारा स्वागत गान गाया गया।और विकलांग बच्चों को कापी,किताब,पेंसिल,रबर भेंट की गई।
छात्रों के द्वारा हम होंगे कामयाब गीत गाया गया।अमीर गरीब पर लघुनाटिका की प्रस्तुति और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्रा जेशिका राय ने एकल नृत्य द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने रचना विद्यालय के प्रधानाचार्य नसीम अख़तर एवं निःशुल्क वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक रवि चौबे को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।फादर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति के अंदर ईश्वर का ही वास है नर की सेवा ही नारायण सेवा है।उपलब्ध सेवा का अवसर मिले तो उसके लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए।इससे असीम सुख एवं मन की शांति का अनुभव होता है।इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के नेक कार्य की सराहना की और बच्चों से अपने प्रधानाचार्य से सीखने की अपील की।इस कार्यक्रम में छात्रा प्रांजल,आराध्या, अंशिका, स्वर्णिमा एवं अध्यापक सौरभ सिन्हा ने कुशल मंच संचालन किया।आज की प्रार्थना सभा का संचालन कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने किया।जिसका विषय मानवता रहा।कक्षाध्यापिका नीलम दुबे ने मानवता को अपनाने की सीख दी।फादर ने रचना विद्यालय,वृद्धाश्रम एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को वस्त्रादि उपहार दिया।बच्चों ने बड़े प्रेम से परोस-परोसकर रचना विद्यालय के विशेष बच्चों एवं वृद्धजनों को खाना खिलाया।करुणा दिवस (कारितास डे) के लिए बच्चों एवं शिक्षकों ने मुक्त हस्त से दान दिया।बच्चों ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के लिए सहर्ष अन्न,वस्त्र,कॉपी-पेंसिल एवं अर्थ की व्यवस्था की।करुणा दिवस के इस अवसर पर पत्रकार पंडित रामदयाल द्विवेदी, खालिद शाह तथा रचना विशेष विद्यालय के शिक्षक सचिन यादव,नीरज कुमार तिवारी,गौतम चंद,रवि रंजन प्रकाश,होरेन्द्र मौर्या, नीतू यादव,दामिनी यादव,जितेंद्र एवं लाल साहब उपस्थित रहे।