
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में काशी प्रांत का तीन सत्रों में संपन्न हुआ अभ्यास वर्ग
राष्ट्र निर्माण और शोध दृष्टि पर हुआ मंथन
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी भवन स्थित इन्क्यूबेशन सेंटर में रविवार देर शाम को प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम, काशी प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत अभ्यास वर्ग में राष्ट्र निर्माण, वैचारिक सशक्तिकरण और संगठनात्मक विस्तार जैसे विषयों पर तीन सत्रों में संवाद हुआ।
प्रांत संयोजक डॉ. कुँवर शेखर गुप्त ने बताया कि यह आयोजन युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा, शोध और संवाद की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से हुआ।प्रथम सत्र में अखिल भारतीय संयोजक ईशान जोशी ने कहा कि युवा वर्ग स्वाध्याय, संस्कार और संवाद के माध्यम से देश के वैचारिक उत्थान में योगदान दे सकता है। प्रो. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर बल दिया। अध्यक्षता प्रो. मनोज मिश्र ने की।द्वितीय सत्र में ‘भारतीय शोध दृष्टि’ और ‘संस्कृतिनिष्ठ राष्ट्र’ विषय पर संवाद हुआ। प्रो. अविनाश पाथर्डीकर और प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने भारतीय परंपरा से जुड़े शोध को राष्ट्र के लिए दिशा देने वाला बताया।अध्यक्षता प्रो. प्रदीप कुमार, संचालन सुश्री अर्चना सिंह ने किया।तृतीय सत्र में भगवती प्रसाद राघव ने युवाओं को अध्ययन केंद्र, पुस्तक समीक्षा और शोध केंद्रों से जुड़ने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह, स्वागत संतोष त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शांतनु सौरभ ने किया।समापन सत्र में श्रीरामाशीष ने युवाओं से ‘स्व की पहचान’ के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया।कार्यक्रम में काशी प्रांत के 13 जनपदों से आए 123 प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हुए।



