लाखों खर्च के बाद प्रशासन का ध्यान नहीं है इस समस्या की तरफ
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय पर अतिक्रमण कर कई लोगों ने दुकानें खोल लिया है।लाखों खर्च करने के बाद प्रशासन का इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं जा रहा है।जिस वजह से कर्मचारी,शिक्षक एवं छात्रों को सड़क पर खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है।जिससे हमेशा खतरे का भय बना रहता है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने लाखों रुपया खर्च करके प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार के सामने शाहगंज – जौनपुर मार्ग पर एक प्रतीक्षालय बनवाया था।ताकि विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी यहां बैठ सकें और अपने गंतव्य के लिए वाहन पर सवार होकर जा सकें। इस प्रतीक्षालय पर आसपास के कई दुकानदारों ने अतिक्रमण करके जूस,गन्ना आदि की दुकानें खोल लिया है।यह दुकानदार प्रतीक्षालय के अंदर अपनी दुकानों का सामान रखते हैं।जहां पानी के बहाव व रख रखाव के अभाव के चलते स्थिति जर्जर हो गई है। जिस वजह से विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों को चिलचिलाती धूप में सड़क पर खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। सड़क पर खड़े होकर वाहनों का इंतजार करने वाले लोगों का तनिक भी ध्यान भटका तो आने – जाने वाले वाहनों से हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। शिक्षक व कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से यात्री प्रतीक्षालय से अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है।