प्रयागराज।
रविवार की रात प्रयागराज से पुरामुफ्ती की तरफ जा रहे समाजवादी पार्टी यूथ के प्रदेश उपाध्यक्ष की कार पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक हमलावरों ने कार पर ईट-पत्थर से हमला करना शुरु कर दिया। घटना के दौरान किसी तरह से सपा नेता ने अपनी जान बचाते हुए पुरामुफ़्ती थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
प्रयागराज सुलेमसराय के रहने वाले यथाक केसरवानी पुत्र मुकेश केसरवानी समाजवादी पार्टी यूथ के प्रदेश उपाध्यक्ष और बड़े मार्बल कारोबारी है। रविवार की रात वह अपनी इनोवा और सफारी गाड़ी में कुछ साथियों के पूरामुफ्ती की तरफ जा रहे थे। उसी वक्त उन्हे जानकारी हुई कि ग्रेनाइट से लोडर गाड़ी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने रोक रखा हैै। वह मौके पर पहुंचे औरउन लोगों से बात करने लगे। उसी दौरान लोड़र गाड़ी रोकने वाले बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। वह अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी में बैठे। तभी बदमाशों ने पत्थर चलाना शुरु कर दिया। आनन-फानन में जान बचाने के लिए वह पुरामुफ़्ती थाना की तरफ भागे और पुलिस को सूचना कर दी। पुरामुफ्ती थाने पहुंच कर उन्होंने घटना के बारे में तहरीर दी। सपा नेता यथाक केसरवानी ने बताया कि पुरामुफ़्ती थाना के आगे मंदर मोड़ पर उनकी ग्रेनाइट से लोडर गाड़ी को कुछ बदमाशों ने रोक रखा था। गाड़ी के ड्राइवर से पैसे भी छीन लिए थे। बात करने पर विवाद शुरू किया और गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। यथाक ने बताया कि गोली चलाने वाले माफिया अतीक अहमद के गुर्गे हैं। यह स्थानीय गद्दी बिरादरी के लोग हैं। थाना प्रभारी पुरामुफ़्ती घटना की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।