
जौनपुर।
स्कॉलर्स डेल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमुहई (जौनपुर) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, कविता और नृत्य शामिल रहे। विद्यालय के प्रधान प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार राय ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन श्री बलजीत सिंह ने किया। पूरा आयोजन उत्साह और देशभक्ति के भाव से परिपूर्ण रहा, जिसे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा।



