कौशाम्बी।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल गुरुवार को देर शाम कार द्वारा चित्रकूट से कौशाम्बी पहुंची है। कौशांबी आगमन पर कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज अखिलेश सिंह, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र प्रकाश, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव उनका स्वागत किया। राज्यपाल सयारा में स्थित मां शीतला गेस्ट हाउस में पहुंची जहां पर रात्री विश्राम करेंगी। शुक्रवार को मां शीतला माता का मंदिर मे दर्शन कर थुलबुला में आंगन वाडी के कार्यक्रम में शामिल होंगी । इस कार्यक्रम में 10 लोगो खिलौने वाला एक एक किट भी देंगी । इसके बाद जिला जेल का भ्रमण करेंगी और बाद में कलेक्ट्रेट में अधिकारियो के साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी । लगभग 2 बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी, पूर्व विधायकगण शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, लाल बहादुर, संजय कुमार गुप्ता, लवकुश मौर्य व शिव मोहन मौर्य मौजूद रहे।