जौनपुर।
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) द्वारा 26-27 अक्टूबर को आयोजित 10 वीं भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 82 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इस सेवा यात्रा में लगभग 250 चिकित्सक और चिकित्सा छात्रों ने भाग लिया और 15,000 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं भी वितरित कीं।
इसके साथ ही, शिविरों में आए मरीजों को स्तन कैंसर, मुख और फेफड़े के कैंसर, एनीमिया, और डायबिटीज जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया।ये स्वास्थ्य शिविर सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, काशी, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, और आजमगढ़ के सुदूर अंचलों में लगाए गए, जो एकल आरोग्य योजना और राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से संचालित किए गए थे। एनएमओ के चिकित्सकों ने समाज के सहयोग से दवाओं और जांचों की व्यवस्था की, जबकि उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक और चिकित्सा राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण ने जिला स्तर पर औषधि सहायता हेतु स्थानीय चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया।गौरतलब है कि एनएमओ द्वारा यह सेवा यात्रा 2015 से निरंतर काशी प्रांत में आयोजित की जा रही है, जिससे अब तक 1,25,000 से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। वर्ष 1977 से राष्ट्रीयता का भाव जगाने में संलग्न एनएमओ इन स्वास्थ्य सेवा यात्राओं के माध्यम से राष्ट्र सेवा में स्वास्थ्य सेवा को समर्पित करने का संकल्प दोहरा रहा है।