जौनपुर।
जौनपुर के जैसी चौराहा पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना में चार महिला चोरों ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला गीता श्रीवास्तव के गले से लगभग ₹1 लाख मूल्य की सोने की चेन और लॉकेट चुरा लिया। यह घटना तब हुई जब पीड़िता अपनी पेंशन खाते की गड़बड़ी ठीक कराने के लिए खेतासराय से जौनपुर के यूनियन बैंक जा रही थीं।
गीता श्रीवास्तव, खेतासराय कस्बा के सोंधी वार्ड निवासी और स्वर्गीय विजय मोहन श्रीवास्तव की पत्नी, यूनियन बैंक में अपने पेंशन खाते में हो रही अत्यधिक कटौती को लेकर कई बार बैंक गईं थीं। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें मुख्य शाखा, जौनपुर जाकर समस्या हल करने की सलाह दी गई।मंगलवार को, वह बस से जौनपुर पहुंचीं और जैसी चौराहा से बैंक जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठीं। इसी दौरान चार महिलाएं उनके आसपास बैठ गईं। महिला चोरों ने ध्यान भटकाने के लिए उनके पैर पर पैर रखकर झगड़े का बहाना बनाया। जब गीता श्रीवास्तव झुककर पैर देखने लगीं, तो महिला चोरों ने उनके गले से चेन और लॉकेट काट लिया। चोरी को छिपाने के लिए चोरनी पैर साफ करने का नाटक करती रहीं।शाम को घर लौटने पर जब उन्होंने गले से आभूषण गायब देखा, तब उन्हें इस घटना का पता चला।जैसी चौराहा, जहां यह वारदात हुई, पुलिस की दिन-रात ड्यूटी का क्षेत्र माना जाता है। इसके बावजूद इस तरह की घटना पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करती है। चौराहा जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति के बावजूद चोरनी अपना काम करने में सफल रहीं।गीता श्रीवास्तव ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर महिला चोरों को गिरफ्तार करने और उनके गहनों को बरामद करने की अपील की है।यह घटना न केवल पुलिस प्रशासन की खामियों को उजागर करती है, बल्कि यात्रियों, विशेषकर महिलाओं, को भी सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर देती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करे और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे।इस घटना ने जौनपुर में सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है और आम नागरिकों को असुरक्षित महसूस कराया है।