खुटहन (जौनपुर):
जालिबपुर गाँव में बीते शुक्रवार को चार वर्षीय बेटे को दवा दिलाने की बात कहकर घर से निकली विवाहिता तीसरे दिन तक वापस नहीं लौटी। हर संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दिया है।
गांव निवासी इंद्रप्रताप की 30 वर्षीय पत्नी नेहा अपने चार वर्षीय पुत्र को गोंद में लेकर घर से मल्हनी बाजार में चिकित्सक को दिखाने की बात कह
कर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटी तो परिवार
के लोग चिंतित हो उठे।आस पास के गाँव व रिश्तेदारों के पास फोन कर पता करने लगे।लेकिन उसके बिषय में कहीं कुछ जानकारी नहीं मिल सकी।
विवाहिता और मासूम के अचानक गायब हो जाने को लेकर स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।