मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में छात्रों को किया गया प्रोत्साहित
खालिद शाह
जौनपुर।
मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी ने हिंदी भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 240 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनकी मेहनत को सराहा गया।
समारोह की शुरुआत हसीन जौनपुरी द्वारा पवित्र कुरआन के पाठ से हुई। इसके बाद मनतासा के देशभक्ति गीत ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हफीज़ शाह ने की।
मुख्य अतिथि का संबोधन: निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी-
मुख्य अतिथि, मछलीशहर की विधायक डॉक्टर रागनी सोनकर ने जौनपुर की ऐतिहासिक शैक्षिक धरोहर का उल्लेख करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “निरंतर प्रयास और कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। हमें अपने सपनों के लिए समर्पित रहना चाहिए।”
विशिष्ट अतिथियों की प्रेरणादायक बातें-
विशिष्ट अतिथि कहकशा खान, प्रबंधक अब्दुल अजीज अंसारी पीजी कॉलेज, और डॉक्टर जावेद अख्तर ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आपकी मेहनत और समर्पण ही आपको आगे बढ़ने की दिशा दिखाएंगे।”
वसीम शेरवानी और उमेदा हबीब ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिक्षा और संस्कार की महत्ता-
शाहिद अख्तर, मुफ़्ती अब्दुर रहमान क़ासमी, और डॉक्टर इरफान खान ने शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों की महत्ता पर बल दिया। “शिक्षा का मकसद केवल अंकों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह हमारे समाज में अच्छे संस्कारों और नैतिक मूल्यों को विकसित करने में भी मददगार होनी चाहिए।”
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा-
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, जैसे सभासद अबुज़र शेख, सद्दाम हुसैन, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया और आभार प्रदर्शन हफीज़ शाह ने किया।
समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच-
यह आयोजन समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने और उन लोगों की सराहना करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जो निस्वार्थ भाव से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।