जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन केंद्र के तत्वावधान में एक दिवसीय स्टार्टअप इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. वन्दना सिंह नें अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि पूर्वांचल की माटी में उद्योग पनपने की असीमित संभावनाएं है।यहां के छात्र देश-विदेश में विभिन्न संस्थाओं मे उच्चस्थ पद पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्हौने जोर देकर कहा कि यहां के छात्र महत्वाकांक्षी हैं आवश्यकता है उन्हे नवाचार एवं स्टार्ट अप के लिए उचित माहौल दिया जाय। पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय का इन्कूबेशन केंद्र इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए कृत संकल्पित है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर बीबी तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षक एवं विश्वविद्यालय की सभी सुविधाएं इन्क्यूबेटीज के लिए उपलब्ध हैं, वे जब चाहें इनका उपयोग कर सकते हैं।कार्यक्रम के प्रारम्भ में इनक्यूबेशन सेन्टर के कार्यकारी निदेशक प्रो.अविनाश पाथर्डीकर नें विषय प्रवर्तन करते हुए पूर्वाचल क्षेत्र की विशेषता पर यहां उपलब्ध अवसरों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि यह केंद्र नवोन्मेषी विचारों एवं स्टार्ट अप को खडा करने के लिए उचित माहौल प्रदान करने के लिए तैयार है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय इनक्यूबेशन सेंटर से जुडे इनक्यूबेटी शेखर आनन्द, आकाश सिंह, लीगल सपोर्ट हेतु मिस्टर प्रोफ़ेशनल के निदेशक सुनील जायसवाल तथा राफ़्ट एंड रिवर्स के निदेशक, न्रिपेन भट्ट ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में प्रो. रजनीश भास्कर ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा संचालन अभिनव श्रीवास्तव ने किया गया। इस अवसर पर प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. वन्दना राय, प्रो. बीडी शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित वत्स, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ. सुशील कुमार समेत विभिन्न संकायों के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।