प्रथम मैच में रॉयल वारियर्स की जीत में कप्तान युवराज प्रताप सिंह बने हीरो
द्वितीय मुकाबले में एमराल्ड नाइट्स ने टाइटन्स को 6 रन से हराया, रोहित शर्मा रहे स्टार
तीसरे मैच में थंडर स्ट्राइकर्स ने माईटी मैवरिक्स को 7 रन से हराया, आदर्श मिश्रा चमके
मल्हनी (जौनपुर):
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) परिसर में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले तीन मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को भरपूर रोमांचित किया।
मंगलवार शाम 4 बजे उद्घाटन मैच में रॉयल वारियर्स और नाइट हाउलर्स आमने-सामने थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल वारियर्स ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए। कप्तान युवराज प्रताप सिंह ने मात्र 20 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 2 ओवर में 3 विकेट झटके। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।जवाब में नाइट हाउलर्स की टीम 87 रन ही बना सकी और रॉयल वारियर्स ने यह मुकाबला 31 रन से जीत लिया।बुधवार सुबह 6 बजे एमराल्ड नाइट्स और टाइटन्स के बीच ज़ोरदार भिड़ंत हुई। एमराल्ड नाइट्स ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन बनाए। जवाब में टाइटन्स 96 रन पर ऑलआउट हो गई।इस मैच के नायक रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने 20 गेंदों में 53 रन बनाए और 2 ओवर में 2 विकेट भी झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।14 मई को शाम 5 बजे खेला गया तीसरा मैच थंडर स्ट्राइकर्स और माईटी मैवरिक्स के बीच हुआ। इस कड़े मुकाबले में थंडर स्ट्राइकर्स ने 7 रन से जीत दर्ज की।आदर्श मिश्रा ने 21 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली और 2 ओवर में 1 विकेट भी लिया। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।15 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे—सुबह 6 बजे: टाइटन्स vs माईटी मैवरिक्स।शाम 5 बजे: रॉयल वारियर्स vs एमराल्ड नाइट्स।प्रतियोगिता के शुरुआती तीनों मुकाबलों में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। हर मैच में रोमांच और संघर्ष की झलक दिख रही है, जिससे आने वाले मैचों के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गई है।