12 से 20 नवम्बर तक समर्थ पोर्टल पर कोर्स चयन एवं परीक्षा फार्म भरना अनिवार्य
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने किया प्रक्रिया का शुभारंभ
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपने परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बीबीए और बीसीए प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-26) के विद्यार्थियों के लिए कोर्स चयन एवं परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह प्रक्रिया 12 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी।विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से निर्धारित अवधि में फार्म भरवाएं और परीक्षा शुल्क जमा कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया का विस्तृत फ्लोचार्ट भी संलग्न किया गया है।निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों या विषयों के लिए परीक्षा फार्म भरे जाएं, जिनकी मान्यता सत्र 2025-26 के लिए प्राप्त है। किसी भी त्रुटि या अनुचित जानकारी के लिए संबंधित महाविद्यालय स्वयं उत्तरदायी होंगे।साथ ही, परीक्षा फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति (हार्ड कॉपी) संलग्न कर विश्वविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संस्थानों से इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है।इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कुलसचिव केशलाल, उपकुलसचिव (परीक्षा) अजीत प्रताप सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर,ऋषि सिंह तथा सत्यम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



