
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता, 500 से अधिक शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी
गोल्ड मेडल सूची की तैयारी अंतिम चरण में
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का 29वां दीक्षा समारोह इस वर्ष सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। आयोजन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह की तैयारियों में पूरी गंभीरता से जुटा हुआ है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इस बार के दीक्षा समारोह में 500 से अधिक शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। जिन शोधार्थियों की मौखिक परीक्षा (वाइवा) होनी थी, उनके लिए 15 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। निर्धारित समय में वाइवा पूरा कर चुके सभी अभ्यर्थी समारोह में शामिल होंगे।दीक्षा समारोह में स्नातक और परास्नातक वर्ग के टॉपर्स को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) भी प्रदान किए जाएंगे।अधिकांश संकायों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, जबकि शेष एक-दो संकायों के परिणाम एक-दो दिनों में जारी किए जाएंगे। इसके बाद गोल्ड मेडल सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी।मुख्य अतिथि के चयन को लेकर विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में तीन विशिष्ट व्यक्तित्वों के नाम सर्वसम्मति से राज्यपाल को प्रस्तावित किए गए हैं:सुनील दत्त, अध्यक्ष – डिवाइसेस एंड सेल्स, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड।संजीव कोठारी, रणनीति एवं डिजिटल सलाहकार, पूर्व प्रमुख – टेक्नो-कॉमर्शियल, अडानी इंट्रा इंडिया लिमिटेड।डॉ. संजय माथुर, निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ इनऑर्गेनिक एंड मटेरियल्स केमिस्ट्री, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोन, जर्मनी।विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम की तिथि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बढ़ने की संभावना भी बनी हुई है। ऐसी स्थिति में पीएचडी शोधार्थियों के लिए वाइवा की नई तिथि घोषित करने पर भी विचार किया जा सकता है।विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि यह समारोह शैक्षणिक गरिमा के अनुरूप हो और छात्रों के लिए प्रेरणा का केंद्र बने।



