लखनऊ । उत्तर प्रदेश की सियासत में दबदबा रखने वाले प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार की देर रात उनकी पत्नी भानवी सिंह ने लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के बाहर जमकर हंगामा किया। वजह अपनी मां से मिलने पहुंचीं भानवी को जब परिवार ने फ्लैट का गेट नहीं खोला, तो उन्होंने अपार्टमेंट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया।
परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, पुलिस ने पहुंचकर कराया शांत
जानकारी के मुताबिक, भानवी सिंह देर रात सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंचीं और अपनी मां से मिलने की इच्छा जताई। लेकिन फ्लैट के भीतर मौजूद परिजनों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित भानवी सिंह ने बाहर ही शोर-शराबा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख उनकी बहन ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भानवी सिंह को समझाकर शांत कराया और उन्हें वहां से रवाना किया।
हंगामे का वीडियो वायरल, लोगों की भीड़ जुटी
रात के समय हुए इस घटनाक्रम से अपार्टमेंट परिसर में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कई ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को भी नियंत्रित किया।
राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों में दरार
भानवी सिंह और राजा भैया के बीच पिछले कुछ वर्षों से संबंध सामान्य नहीं हैं। दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है। भानवी सिंह बीते कुछ वर्षों से दिल्ली में अलग निवास कर रही हैं और सार्वजनिक तौर पर कभी-कभार ही सामने आती हैं।
राजघरानों से जुड़ा रिश्ता
भानवी सिंह बस्ती के शाही परिवार से संबंध रखती हैं। वह कुंवर रवि प्रताप सिंह की पुत्री हैं। वर्ष 1995 में उनका विवाह भदरी राजघराने के उत्तराधिकारी रघुराज प्रताप सिंह से हुआ था। शादी के समय राजा भैया 25 वर्ष के थे। दोनों के चार बच्चे हैं — दो बेटे शिवराज प्रताप सिंह, बृजराज प्रताप सिंह और दो बेटियां राघवी व बृजेश्वरी सिंह।
तलाक की लड़ाई के बीच सार्वजनिक तनाव
सूत्रों की मानें तो भानवी सिंह और उनके मायके पक्ष के रिश्तों में भी खटास आ चुकी है, जिसका असर मंगलवार रात हुए हंगामे में भी देखने को मिला। भानवी सिंह की मां से दूरी और परिवार द्वारा गेट न खोलना इस पारिवारिक तनाव की बानगी है। फिलहाल पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।