पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्रा श्रेया सिंह का यूपीसीएसटी समर इंटर्नशिप में चयन
प्रतिष्ठित संस्थानों में शोध का मिलेगा अवसर
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी (बॉयोटेक्नोलॉजी) विभाग की प्रतिभाशाली छात्रा श्रेया सिंह का चयन उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू.पी.सी.एस.टी.) द्वारा संचालित समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए हुआ है।
इस चयन के माध्यम से श्रेया को देश के प्रतिष्ठित शिक्षण एवं शोध संस्थानों — जैसे आई.आई.टी., आई.आई.एस.ई.आर., सी.एस.आई.आर. आदि में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण और अनुसंधान कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. राजेश शर्मा, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. एसपी तिवारी, बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने श्रेया को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि यह चयन न केवल बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।



