– नवाबगंज कोल्ड स्टोर रोड पर हुआ हादसा
रायबरेली। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर नवाबगंज कोल्ड स्टोर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की जिला अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पूरे रघुराज मजरे जिंगना गांव निवासी अजय कुमार रविवार की देर शाम अपने बेटे अर्पित ( 5) व मौसेरे भाई संजय (28) के साथ बाइक से क्षेत्र के बनिया का पुरवा स्थित आस्तिक मंदिर दीपावली पर दीपक जलाने गए थे। वापस लौटते समय नवाबगंज के पास प्रयागराज की तरफ से आ रहे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे संजय (28) निवासी खालेहार थाना जगतपुर की मौके पर मौत हो गई। अजय कुमार व उनके बेटे अर्पित व दूसरी बाइक में सवार गौरव कुमार (20) निवासी लखनऊ, अमन (35) निवासी लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां रास्ते में अजय ने दम तोड़ दिया। सीएचसी के डॉक्टर सुफैल अहमद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल अवस्था में आए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय भेजा गया। एक की रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। थानेदार बबीता पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
Previous Articleगांधी के विचारों के समर्थक थे प्रथम शिक्षा मंत्री
Next Article एक माह बाद कब्र से खोदा गया मृतक का शव
Related Posts
Add A Comment