– कमिश्नर ने दिया कड़ा निर्देश
प्रयागराज।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में बम धमाके के बाद कुंभकरणी नींद से जागा विवि प्रशासन अब हॉस्टलों में वॉशआउट करायेगा। चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस प्रशासन और हॉस्टलों के अधीक्षकों के साथ इस मामले में गुरुवार को बैठक की थी। बैठक में तय किया गया है कि वॉशआउट के बाद नियमित रूप से निगरानी के भेज एक टीम का गठन किया जाएगा। शुक्रवार को टीम का गठन किया गया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) हॉस्टलों में अब वॉशआउट की कार्रवाई कराये जाने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को चीफ प्रॉक्टर और पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। विवि में एक टीम गठित कर अभियान चलाया जाएगा। चीफ प्रॉक्टर ने हॉस्टलों के अधीक्षकों के साथ बैठक किया था। उस बैठक में वॉशआउट के बाद हॉस्टलाें में नियमित निगरानी के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर कर्नलगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह और उनके सहयोगियों ने चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह के साथ हुई बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से छात्रावासों की अनुशासन व्यवस्था सुधारने के लिए पूरा सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार कर हॉस्टलों में कार्रवाई की जाएगी। हॉस्टलों से जुड़े सभी शिक्षकों, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों, डीएसडब्ल्यू कार्यालय से संबद्ध शिक्षकों और स्थानीय पुलिस थाना, चौकी के एक टीम बनाई जाएगी। टीम छात्रावासों में जाकर सघन तलाशी करेगी। कमिश्नर ने विवि प्रशासन से यह भी कहा है कि छात्र के नाम आवंटित कक्ष में अगर कोई दूसरा व्यक्ति रह रहा है और कोई शिकायत अधीक्षक से नहीं की गई है तो अंत:वासी को भी दोषी माना जाएगा और उसका पंजीकरण तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा। छात्रावास में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रजिस्टर में उसकी पूरी जानकारी दर्ज करे। उन्होंने कहा कि रात आठ बजे के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रावासों के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाये।
छात्रावास में बम धमाके के बाद जागा विश्वविद्यालय प्रशासन, निगरानी के लिए गठित होगी टीम
Previous Articleअवध विवि का 28 वा दीक्षांत समारोह आज
Related Posts
Add A Comment