30 लाख से अधिक पूर्व नियोजित शिक्षकों को टीईटी से छूट देने व संशोधित अधिनियम की मांग
उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित करने की अपील
जौनपुर।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।ज्ञापन में उच्चतम न्यायालय के एक सितंबर के आदेश पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है, जिसमें टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए भी टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि आगामी दो वर्ष में टीईटी पास न करने वाले शिक्षकों को सेवा से वंचित किया जाएगा।
शिक्षकों ने ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23(1) और 23(2) के तहत 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं है। एनसीटीई द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता के अंतर्गत टीईटी अनिवार्य तो किया गया, लेकिन अधिसूचना की धारा 4 में 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा गया था। इसके अतिरिक्त आरटीई अधिनियम 2017 में संशोधन के तहत 31 मार्च 2015 तक नियुक्त सभी शिक्षकों को योग्यता पूरी करने का समय दिया गया था। ऐसे में उच्चतम न्यायालय के आदेश से इन पूर्व नियुक्त शिक्षकों का भविष्य संकट में आ गया है।यूटा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को अनुरोध किया कि 30 लाख से अधिक शिक्षकों एवं उनके परिवारों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीईटी से छूट देने हेतु संशोधित अधिनियम जारी करवाया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में प्रभावी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए जाएं। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया जाएगा।इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ. आशीष सिंह, संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, महिला उपाध्यक्ष निशा मिश्रा, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, श्री कृष्णा पांडे, प्रमोद कुमार शुक्ला, आनंद सिंह, प्रदीप सिंह, संतलाल जी, विनोद कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, अजय मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, राजेश यादव, विजय बहादुर यादव, प्रभाकर उपाध्याय, डॉ. विपिन मिश्रा, सतीश सिंह, रामकुमार माली, अनीश सिंह, रविंद्र सिंह (घप्पू), यशवंत सिंह, राय साहब सिंह, शैलेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, दीपक वर्मा, जय प्रकाश यादव, वरुण यादव, दिवाकर भारतीय, हैदर मेहदी, अतिकुर रहमान, लक्ष्मण पाठक, हरिशंकर पाल, वीरेंद्र सिंह, दशरथ तिवारी, पद्मिनी यादव, अमिता उपाध्याय, अनीता गुप्ता, प्रगति दुबे, वंदना सोनी, गजाला अंजुम, ममता चांदनी, प्रियंका सिंह, पूजा पाण्डेय, प्रभिता त्रिपाठी सहित कई अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।



