एसआरएन अस्पताल मे है कर्मचारी
जलनिगम के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज।
जार्जटाउन थाना क्षेत्र निवासी स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पिस्टल से सिर पर वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। पीड़ित ने किसी तरह से अपनी जान बचायी। तहरीर के आधार पर जार्जटाउन पुलिस जलनिगम विभाग के ठेकेदार कौशलेन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जार्जटाउन के अल्लापुर निवासी राम नरेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में बतौर एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। वह रात्रि में अपने घर से बाहर कुछ सामान लेने जा रहा था। उसी समय पटेल चौराहा में जलनिगम का ठेकेदार कौशलेन्द्र सिंह मिल गया। आरोप है कि वह एक वर्ष पूर्व पीड़ित से एक लाख रुपये उधार लिया था। पीड़ित का उधार का पैसा वापस मांगने पर आरोपित लड़ाई-झगड़ा करने लगा। कहासुनी होने पर कौशलेन्द्र ने पिस्टल के बट से पीड़ित के सिर पर हमला कर दिया और कई वार किये जिससे उसका सिर फट गया पीड़ित घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इतना ही नहीं आरोपित ने पीड़ित के सीने पर लातघूंसों से भी मारा इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित किसी तरह से लोगों की मदद से अस्पलाल पहुंचा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की काररवाई की जा रही है।