



‘एक पौधा मां के नाम, एक पौधा संतान के नाम’ अभियान के तहत हुआ आयोजन
जौनपुर।
सोंधी (शाहगंज) ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा पौधारोपण एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ संतान के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर और आसपास कुल 101 पौधे लगाए गए। बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वे अपनी मां और संतान के नाम एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
आम, आंवला, जामुन, शीशम, पीपल, पाकड़, अमरूद और सागौन जैसे पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की गई, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान प्रकृति, पर्यावरण और पारिवारिक मूल्यों को जोड़ने का एक माध्यम है। यह न केवल हरियाली फैलाता है, बल्कि बच्चों के मन में संवेदना और जिम्मेदारी भी पैदा करता है।डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने इसे मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह एक स्थायी स्मृति बनेगी, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावी पीढ़ियों के लिए एक समृद्ध भविष्य की नींव रखेगी।एसएमसी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। माता के नाम एक पौधा लगाकर बच्चे और संतान के नाम पौधा लगाकर अभिभावक, प्रकृति से जुड़ाव की अमिट स्मृति बना सकते हैं।कार्यक्रम में प्रधान आनन्द सिंह, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, प्रियंका सिंह, हेमलता, शकुंतला देवी, पुष्कर सिंह, बीना देवी, राधेश्याम मिश्रा सहित अनेक अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



