जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में “दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सहायता एवं सेवा केन्द्र” द्वारा “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” के अवसर पर “विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम” का आयोजन शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिक सहायता एवं सेवा केन्द्र के संयोजक मंगला प्रसाद यादव ने “विधिक सेवा दिवस” के आयोजन और उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए की। डॉ. दिनेश सिंह ने मुफ्त विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीप्रकाश यादव ने विधिक जागरूकता की महत्ता पर चर्चा की।इसके बाद, डॉ. इंद्रजीत सिंह और डॉ. जीशान अली ने छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारियों से अवगत कराया। विधि के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, यातायात नियमों का पालन करने के फायदे और यातायात उल्लंघन पर जुर्माने की जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. सूरज सोनकर समेत अन्य शिक्षकगण और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधि की छात्रा स्नेहा मिश्रा और वैष्णवी तिवारी ने किया।