जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई गर्ल्स हॉस्टल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। बाल गोपाल को झूला में आरती , भजन, कीर्तन किया गया।
राधा कृष्णा की झाँकी के साथ लड़कियों ने नृत्य किया।वार्डन डॉ. झांसी मिश्रा ने लड़कियों को श्री कृष्ण भगवान के आदर्शों पर चलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन गीता के उपदेशों में निहित है। इस दौरान छात्रावास की कई छात्राओं ने उपवास भी रखा। विभिन्न समारोह में अवन्तिका , महिमा,शुभानगी, आकांक्षा, नेहा, अंजली, किरन, निधि, प्राची, नामीरा, शिवानी, शिवांगी, पल्लवी आदि उपस्थित रहीं।