अयोध्या।
सातवें दीपोत्सव पर रामकथा पार्क में आयोजित भव्य राम राज्याभिषेक समारोह में राज्य अतिथि के रूप पदम भूषण से सम्मानित प्रख्यात अभिनेत्री आशा पारिख भी पहुंची है। वह राज्याभिषेक और दीपोत्सव कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। मंच के उद्घोषक ने बताया कि प्रख्यात अभिनेत्री आशा पारिख राज्य अतिथि के रूप दिव्य दीपोत्सव की साझी बन रही हैं। वह पहली बार अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष आमंत्रण पर आईं हैं और दीपोत्सव तक मौजूद रहेंगी।