पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे लगभग 4500 परीक्षार्थी, कुलसचिव ने शांति व यातायात व्यवस्था की मांग की
तीन पालियों में आयोजित होंगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाएं, बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की सहभागिता संभावित
मल्हनी (जौनपुर):
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आगामी 15, 18 व 19 जुलाई को आयोजित होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर को पत्र लिखकर सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए आवश्यक बल एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।
कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 15 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में दो पालियों में पीएचडी (प्रतिष्ठित पी-एचडी) की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए लगभग 4500 अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक दो सत्रों में होगी। कुलसचिव ने पत्र में उल्लेख किया है कि परीक्षा के दौरान परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा, शांति एवं यातायात नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था आवश्यक है।इसके अतिरिक्त, 18 और 19 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।इसलिए कुलसचिव ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभी दिन—15, 18 एवं 19 जुलाई को—इन प्रवेश परीक्षाओं के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित पुलिस बल की तैनाती, शांति व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।कुलसचिव ने पत्र की प्रतिलिपि परीक्षा नियंत्रक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, मीडिया प्रभारी, एवं विश्वविद्यालय के संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी है।



