प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया पौधारोपण, दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तिलकधारी विधि महाविद्यालय, पीली कोठी में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विधि विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश सिंह ने किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रैक्टोरियल बोर्ड के सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रमेश यादव, प्रॉक्टर डॉ. संजीव सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर शैलेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरविंद सिंह सहित कई शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।सभी प्रतिभागियों ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि मानव जीवन के समग्र विकास के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, उनकी नियमित देखभाल करने और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि छात्रों में पर्यावरणीय जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करना रहा।



