बहराइच। जिले में रविवार को संविधान दिवस पर कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय के साथ सभी थानों में संविधान दिवस का आयोजन हुआ।
जनपद में रविवार को संविधान दिवस कार्यक्रम पूरे जिले में मनाया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में अपर जिला अधिकारी गौरव श्रीवास्तव की अगुवाई में सभी कर्मचारियों को संविधान के संरक्षण की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाकर संविधान के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा जिले के सभी थानों में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस कमियों को शपथ दिलाई। मोतीपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, जरवल रोड में विनोद कुमार राव, मुर्तिहा में अमितेंद्र सिंह, नानपारा में मिथिलेश राय ने थाने के पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। संविधान और उसके प्रस्तावना के बारे में सभी को जानकारी दी। बालिका विहान विद्यालय में वार्डन प्रिया प्रसाद की अगुवाई में छात्राओं और शिक्षकों को शपथ दिलाया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Previous Articleउमेश पाल हत्याकांड का आरोपी नफ़ीस बिरयानी मुठभेड़ में गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment