शासन के आदेश के क्रम में पूविवि कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने उठाया कदम
जहां कहीं भी होंगे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन ले सकेंगे शपथ
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार से स्वास्थ्य एवं योग के प्रति शपथ का सिलसिला शुरू हो जाएगा।यह फैसला विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने शासन के आदेश के क्रम में लिया है। छात्र-छात्राएं जहां कहीं भी होंगे वहां से शपथ ले सकेंगे। और 21 जून को विश्वविद्यालय में भव्य तरीके से योग दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक दिन बैठकें चल रही है।
उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने इस बार 21 जून को योग दिवस को भव्य तरीके से मनाए जाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए उनके द्वारा पिछले एक महीने से तैयारी चल रही है। प्रत्येक दिन कुलपति संबंधित लोगों के साथ योग दिवस को भव्य बनाने के लिए बैठक करके विचार – विमर्श कर रही हैं।कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की सोच है कि प्रत्येक छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य और निरोग रहें।जिसके लिए योग को उन्होंने काफी महत्वपूर्ण बताया है।इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी को भी जोड़ रखा है।और विश्वविद्यालय परिसर में कई महीने से योग कराया भी जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने इस बार छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके परिवार को भी योग के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जिसके लिए उन्होंने 12 से 20 जून तक छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं योग के प्रति शपथ का कार्यक्रम चलाए जाने का निर्णय लिया है। छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी जहां कहीं भी होंगे वहां से ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने परिवार के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। जिससे कि हर एक व्यक्ति निरोगी हो और देश में स्वस्थय समाज का निर्माण हो सके।