बीए विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स का किया स्वागत
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग और जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के बी.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को नवप्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत और उन्हें विश्वविद्यालय के माहौल से परिचित कराना था। कार्यक्रम जनसंचार विभाग में आयोजित हुआ।
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देते हैं।डॉ. सुनील कुमार ने शिक्षा का उद्देश्य समाज को नई दिशा देने पर बल दिया, जबकि डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने संस्कार और व्यवहार की प्राथमिकता को रेखांकित किया। डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने सृजनशीलता पर ध्यान देने की सलाह दी।बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गायन और नाटक शामिल थे। फ्रेशर्स ने उत्साहपूर्वक खेल और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि विश्वकर्मा ने किया। कई शिक्षक और विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।