सफलता की पहली सीढ़ी है अपने लक्ष्य को निर्धारित करना:अब्दुल समद
राइजिंग स्कॉलर क्विज कंपटीशन के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
मल्हनी एमआई पूर्वांचल पब्लिक इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर।
क्षेत्र के भरौड़ा (मल्हनी) स्थित एमआई पूर्वांचल पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं राइजिंग स्कॉलर क्विज कंपटीशन के प्रतिभागियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 छात्र -छात्राओं को साइकिल एवं अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खां एवं भूतपूर्व आईएएस अब्दुल समद ने आगे और भी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित किया।
डॉ.अब्दुल कादिर खां ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है बस उसे निखारने की।उन्होंने इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर पूरे देश में नाम रोशन करने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व.मुलायम सिंह यादव का जिक्र किया।विशिष्ट अतिति भूतपूर्व आईएएस अब्दुल समद ने छात्रों से कहा कि सफलता की पहली सीढ़ी है अपने लक्ष्य को निर्धारित करना।इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि इंटर के बाद ही लक्ष्य प्राप्त करने के रास्ते खुल जाते हैं।इसलिए छात्रों को अपने लक्ष्य को समय से निर्धारित कर लेना चाहिए,वह भी अपनी रुचियों के अनुरूप।उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की चर्चा करते हुए प्रशासनिक सेवा की जिम्मेदारियों की बारीकियां समझाई।उन्होंने कहा कि असफलता मिलने पर अपने लक्ष्य मत बदलिए बल्कि सफलता प्राप्त करने के तरीके।प्रधानाचार्य बीआरपी इंटर कालेज डॉ.सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों को क्षेत्र के उन विभूतियों का अनुकरण करना चाहिए जो अपने क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरे देश में जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार यादव ने कहा कि कंपटीशन छात्रों की सफलता का एक सशक्त माध्यम है।ख्यातिलब्ध कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि जिस समाज में बच्चे आगे और बड़े पीछे होते हैं वह समाज तेजी से तरक्की करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य राजकीय डिग्री कालेज डॉ.राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। राइजिंग स्कॉलर क्विज कंपटीशन 2023- 24 में प्राथमिक एवं जूनियर के लगभग 25 कालेज के सैकड़ों छात्र -छात्राएं शामिल हुए।जिसमें सर्वाधिक एवं प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 60 छात्र -छात्राओं को अतिथियों ने टैबलेट, साइकिल,बैग,ट्राफी,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ.मोहम्मद यासीन खां,डायरेक्टर मोहम्मद हाशिम, डॉ.शिव कुमार यादव,अवनीश सिंह,डॉ.राम सिंह,प्रधानाचार्य मदनलाल यादव,सूर्यनाथ यादव,रामानंद यादव, विरेंद्र कुमार यादव,आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आरएसकेडी इंटर कालेज के प्रवक्ता (परीक्षा नियंत्रक) विश्वनाथ यादव ने किया।अंत में विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद यासीन खां ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।