पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
एथलेटिक्स की चमक: स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क का संगम
मल्हनी (जौनपुर):
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरुष- महिला प्रतियोगिता 2024-2025 का समापन समारोह आज संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. राघवेंद्र पांडेय, अध्यक्ष, खेलकूद परिषद ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स खेल न केवल एक प्राचीन विधा है, बल्कि यह स्वस्थ शरीर और सशक्त मस्तिष्क का आधार भी है।पुरुष वर्ग में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर विजेता।
अंकों के आधार पर पुरुष वर्ग में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। पीजी कॉलेज गाजीपुर उपविजेता और सत्यदेव पीजी कॉलेज गाजीपुर तृतीय स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में पीजी कॉलेज गाजीपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज सैदपुर, गाजीपुर उपविजेता और शहीद स्मारक पीजी कॉलेज गाजीपुर तीसरे स्थान पर रहे।4×400 मीटर रिले दौड़ में पुरुष वर्ग: पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रथम, शहीद स्मारक पीजी कॉलेज गाजीपुर द्वितीय, पं. दीनदयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज सैदपुर तृतीय।महिला वर्ग: पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रथम, पं. दीनदयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज सैदपुर द्वितीय, शहीद स्मारक पीजी कॉलेज गाजीपुर तृतीय।हाफ मैराथन दौड़ पुरुष वर्ग: सोनू यादव (आरजे डिग्री कॉलेज) प्रथम, वीर कुमार (पं. दीनदयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज सैदपुर) द्वितीय, अमेरिका यादव (गाजीपुर) तृतीय।महिला वर्ग: अंशु (शहीद स्मारक पीजी कॉलेज गाजीपुर) प्रथम।400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग: दिवाकर पासवान (मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज) प्रथम, प्रख्यात पासवान (आचार्य बल्देव पीजी कॉलेज) द्वितीय, अमित यादव (पीजी कॉलेज गाजीपुर) तृतीय।महिला वर्ग: कल्यानीका (मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज) प्रथम, आंचल यादव द्वितीय, प्रीती साहनी (पीजी कॉलेज गाजीपुर) तृतीय।पदचाल: पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र कुमार और महिला वर्ग में आंचल गुप्ता (पं. दीनदयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज सैदपुर) प्रथम रहे।मिक्स्ड रिले 4×400 मीटर: पीजी कॉलेज गाजीपुर ने जीत दर्ज की, जबकि पं. दीनदयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज सैदपुर और शहीद स्मारक पीजी कॉलेज गाजीपुर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।समापन समारोह में प्रो. ओपी सिंह, प्रो. उदयभान यादव, प्रो. संजय कुमार,खेल सहायक रजनीश सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव डॉ. अच्छे लाल यादव ने अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में दिनेश जायसवाल, कुलदीप सिंह, कृष्णा यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।