अन्तर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता संपन्न
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के मेजर ध्यान चन्द क्रीड़ संकुल में आयोजित अन्तर महाविद्यालयीय कुश्ती पुरुष- महिला प्रतियोगिता 2024-2025 में स्व. रामआशीष महाविद्यालय, गाजीपुर ने बेहतरीन दांव-पेंच के साथ विरोधियों को पछाड़ते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जोरदार मुकाबले प्रस्तुत किए।
फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में, 57 किलोग्राम भारवर्ग में राकेश यादव (रमानाथ महाविद्यालय, ईशापुर) ने अपनी कुश्ती के हुनर से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकित यादव (दशरथ संस्थान, गाजीपुर) ने भी कड़ी टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। 61 किलोग्राम में अमित यादव (स्व. रामआशीष महाविद्यालय) ने अपने प्रतिद्वंदी पर शिकंजा कसते हुए पहला स्थान जीता और आलोक यादव (मां आषा ज्ञानदीप संस्थान, जौनपुर) दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह, 125 किलोग्राम भारवर्ग में सर्वेश (स्व. रामआशीष महाविद्यालय, गाजीपुर) ने अपनी जबर्दस्त पकड़ और दांवों से पहला स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में 50 किलोग्राम भारवर्ग में नेहा पटेल (कौशिक महाविद्यालय, गाजीपुर) ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि सुरभि (बल्देव पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ग्रीकोरोमन शैली में 55 किलोग्राम भारवर्ग में निलेश यादव (राजबहादुर पी.जी. कॉलेज, जौनपुर) ने अपने विपक्षी को बौना साबित करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि पंकज यादव (दीपचंद पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर) को द्वितीय स्थान मिला। 82 किलोग्राम भारवर्ग में अभिषेक यादव (शुभकाना जी संस्थान, जौनपुर) और 77 किलोग्राम में प्रद्युमन यादव (स्व. रामआशीष महाविद्यालय, गाजीपुर) ने अपने-अपने वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किए।
कुल अंकों के आधार पर स्व. रामआशीष महाविद्यालय, गाजीपुर ने अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए प्रतियोगिता का विजेता का खिताब हासिल किया, शैलेष महाविद्यालय, गाजीपुर उपविजेता बना, और सूर्यबली यादव महाविद्यालय, जौनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह और वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रो. चंद्रभान सिंह, प्रो. संजय कुमार, उपकुलसचिव दीपक कुमार सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, नंद किशोर सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश यादव, महामंत्री कर्मचारी संघ, और खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रामकुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, रोशन कमलेश यादव और लालजी यादव ने कुशलता से भूमिका निभाई, जिससे प्रतियोगिता का संचालन उत्कृष्टता से हो सका।