जौनपुर।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के अथक प्रयास से सरायख्वाजा विद्युत केंद्र के जंगीपुर कला फीडर पर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। विद्युत ओवरलोडिंग की समस्या को समाप्त करते हुए विद्युत उपकेंद्र में 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इसके साथ ही, 65 नए विद्युत खंभे और तार लगाकर नई लाइन चालू की गई।
इस कदम से क्षेत्र में चल रही विद्युत ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान हुआ है और विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करने का सार्थक प्रयास किया गया है। इस नई लाइन के लग जाने से ग्राम सभाओं जैसे हड़ही, जमुहाई, बसीरपुर, भरोटा, करौंदी,इटौरी और सोनिकपुर के उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।स्थानीय निवासियों ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस पहल से उनकी बिजली से संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी और वे बेहतर बिजली आपूर्ति का लाभ उठा सकेंगे। यह कदम क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ग्रामीणों को अधिक सुविधाएं प्रदान करेगा।राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की इस पहल से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है और लोगों को राहत मिली है। उनके इस प्रयास के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की है और भविष्य में भी इसी तरह के सार्थक कदमों की उम्मीद जताई है।