**गाजीपुर**:
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर हर्टमनपुर इंटरमीडिएट कॉलेज, हर्टमनपुर, गाजीपुर में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है, किंतु 28 जुलाई को रविवारीय अवकाश होने से विद्यालय में 27 जुलाई को ही विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया।
### कार्यक्रम का आयोजन
विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर पौधे लगाए। फादर पी विक्टर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रकृति माता का संरक्षण करिए, प्रकृति माता आपकी रक्षा करेगी। प्रकृति हमें मुफ्त में जल, वायु आदि प्रदान करती है, अतः प्रकृति का संरक्षण करना हम मनुष्यों का दायित्व है। यदि हम अभी न चेते, तो आने वाला समय बहुत ही कष्टकारी होगा।”
### संरक्षण का महत्व
फादर पी विक्टर ने अपने संबोधन में प्रकृति से लेना ही नहीं, देना भी सीखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “वृक्षों के अभाव में अतिवृष्टि, अनावृष्टि, अत्यधिक गर्मी, और अत्यंत ठंड का सामना करना पड़ रहा है। अतः प्राकृतिक संरक्षण के लिए वृक्षारोपण परमावश्यक है। हर देशवासी को, हर पृथ्वीवासी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।”
### विद्यार्थियों की सहभागिता
विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधारोपण के महत्व को समझा। उन्होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए संकल्प लिया कि वे भी भविष्य में प्रकृति संरक्षण के लिए अपना योगदान देंगे।
### निष्कर्ष
हर्टमनपुर इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फादर पी विक्टर के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का भी अहसास कराया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से ही हम एक स्वस्थ और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।