शून्य अंक प्राप्त करने वाले छात्रों ने उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन की किया मांग
पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमसीए छात्रों के रिजल्ट गड़बड़ी का मामला
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमसीए विभाग के छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से सकारात्मक उत्तर न मिलने से नाराज होकर दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। प्रॉक्टर व अन्य विभाग के शिक्षकों ने समझा- बूझकर किसी तरह मामले को शांत कराया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में अध्यनरत एमसीए विभाग के छात्रों का आरोप है कि विभाग के कुछ शिक्षक के द्वारा छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।जो छात्र नियमित कक्षाओं में नहीं रहते हैं उन्हें आंतरिक में अत्यधिक नंबर और जो प्रत्येक दिन कक्षा में उपस्थित रहते हैं उन्हें कम नंबर दिया जा रहा है। इसके अलावा कुछ विषय में छात्रों को शून्य अंक प्राप्त दिए गए हैं।जिसे छात्र बिल्कुल संभव नहीं मान रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि शून्य अंक प्राप्त किए हो यह संभव ही नहीं है। इसलिए छात्र चाहते हैं कि उनके उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए। और शून्य अंक देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। छात्रों का कहना है कि विभाग के मुख्य शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन की सलाह दी।और खुद कुलपति के पास पहुंचकर छात्रों की ही गलती निकाल कर समझा- बुझा दिया। छात्रों की बात कुलपति नहीं मान रही हैं इसलिए दूसरे दिन भी प्रदर्शन करना पड़ा। फिलहाल छात्रों के विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन शुरू करते ही प्रॉक्टर डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ.अमरेंद्र सिंह, डॉ. सौरभ पाल, श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय के आदि शिक्षक एवं जिम्मेदार लोगों ने छात्रों की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन का आश्वासन देते हुए समझा- बूझकर मामले को शांत कराया।