जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य ,आंतरिक परीक्षकों गाजीपुर, जौनपुर व आजमगढ़ के अध्यन परिषद द्वारा नामित प्रशनिकों उप कुलसचिव गोपनीय ने पत्र के जरिए अवगत कराया है कि बीएससी- एमएससी एवं बी – लिब की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 27 अक्टूबर से कराया जाएगा। जिसमें संबंधित दस्तावेज के साथ पहुंचकर मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल हों।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव (गोपनीय) अमृतलाल ने संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य ,आंतरिक परीक्षकों गाजीपुर, जौनपुर व आजमगढ़ के अध्यन परिषद द्वारा नामित प्रशनिकों को पत्र के जरिए अवगत कराया है कि बीएससी- एमएससी एवं बी – लिब की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 27 अक्टूबर से किया जाना निर्धारित किया गया है। उपर्युक्त विषय के परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर आने से पूर्व आवेदन पत्र,छह माह का वेतन स्टेटमेंट संबंधित बैंक पासबुक मूल रूप में जिसमें महाविद्यालय द्वारा वेतन का भुगतान किया जा रहा है। तथा विगत छह माह की प्रविष्टियां भी अंकित हो, संबंधित विश्वविद्यालय का अनुमोदन पत्र,प्राचार्य द्वारा निर्गत मूल रूप में, पासबुक मूल रूप में, आधार कार्ड, पैन कार्ड की मूल प्रति एवं सत्यापित छाया प्रति आदि मूल्यांकन समन्वयक को उपलब्ध कराएंगे। मूल्यांकन समन्वय के द्वारा दस्तावेज का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद मूल्यांकन की अनुमति प्रदान की जाएगी। परीक्षक अपने समस्त दस्तावेज के साथ निरस्त चेक अवश्य संलग्न करेंगे। बिना निरस्त चेक के देयक