इटियाथोक थाना क्षेत्र के पूरेधन्नी गांव में हुआ हादसा
गोंडा. इटियाथोक थाना क्षेत्र के पूरे ढाणी गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आकर दो लोग झुलसकर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। अधेड की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के पूरेधन्नी गांव में बुधवार को कटिया कनेक्शन के सहारे बिजली के मोटर से सिंचाई की जा रही थी। इसके लिए खेत तक बिजली की केबिल बिछाई गयी थी। इसी थाना क्षेत्र के बरडांड निवासी राजाराम वर्मा (53) पूरे धन्नी निवासी सुनील कुमार (23) केबिल में खतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां राजाराम वर्मा की मौत हो गई। घायल सुनील कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने राजाराम केशव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।