सेंटजॉन्स स्कूल की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ शुरू
जौनपुर।
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ 11 सितंबर से शुरू हो गईं।परीक्षा के पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए शुचिता पूर्वक एवं ईमानदारी से प्रश्नोत्तर लिखने का निर्देश दिया।
फादर ने कहा कि परीक्षा स्वयं के मूल्यांकन का साधन है।हम परीक्षा द्वारा अपनी वास्तविक स्थिति को जान पाते हैं।विद्यालय में होने वाली परीक्षा भविष्य की परीक्षाओं की तैयारी होती है।।फादर ने बच्चों से कहा कि वे धैर्यपूर्वक प्रश्नों के उत्तर लिखें।धैर्य वह गुण है जो कठिन से कठिन परीक्षाओं में सफलता का स्वाद चखाता है।
इस परीक्षा में लगभग 22 सौ परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।यह परीक्षा 22 सितंबर तक चलेगी और इसका परिणाम 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।