ब्लॉक स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन, मिनी किट किया वितरण
बहराइच।
राजकीय कृषि बीज भंडार में ब्लॉक स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला और गोष्ठी का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें किसानों को बीज मिनी किट का वितरण किया गया।
विकास खण्ड मिहींपुरवा के राजकीय कृषि बीज भण्डार सेमरहना में विकासखंड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला एवं किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिन्दल एवं मिहींपुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मदेशिया रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। विधायक प्रतिनिधि आलोक ज़िन्दल ने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है। ऐसे में किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाएं। बताया कि कम लागत और उन्नतशील खेती के क्रम में निरंतर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में कृषको को बीज मिनीकिट का वितरण किया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा से वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने कृषको को खेती की विभिन्न तकनीकी की जानकारी दी । कार्यक्रम में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह ,राम प्रकाश मौर्या नानपारा सम्भाग,रामादल मौर्या जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,मिहींपुरवा राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी अरविन्द कुमार सहित कृषि विभाग का समस्त स्टॉप , प्रगतिशील कृषक शिव शंकर सिंह,राम प्रवेश मौर्या एवं सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।