जौनपुर।
मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सपा नेता लालचंद्र यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली। और आसपास के गांव में भ्रमण कर सरकार विरोधी नारे लगाए।
साइकिल यात्रा सिद्दीकपुर, कोठवार,जंगीपुर खुर्द, बहादीपुर,खमौरा,भाकुरा बाजार, सरायख्वाजा कोरीडीह,मल्हनी होते हुए करंजाकला, मनवल,जासोपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से होते हुए वापस गुलाबी देवी कालेज परिसर लौटी।जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लोगों से सपा की नीतियों से जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महंगाई चरम पर पहुंच गई है।लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं। जनता नहीं जागी तो इसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ेगा।इस दौरान सपा नेता राजन यादव, राजीव रंजन यादव, हिसामुद्दीन, गप्पू मौर्य, राहुल त्रिपाठी, अनवारुल हक, अनुपमा पटेल ने संबोधित किया।कहा सत्ता परिवर्तन से ही लोगों की समस्याओं से छुटकारा मिलेंगा।इस अवसर पर अशोक यादव, आनंद गुप्ता, जितेंद्र यादव ,दारा सिंह चौहान, दीपक, देवा यादव, मुकेश कश्यप, सुरेंद्र यादव, नौशाद रंग बहादुर चौहान, अनिल सिंह, दुर्गा प्रसाद मौजूद रहे।